घर बैठे ऑनलाइन स्किल कैसे सीखे - Free


Skills ?

अगर आज की इस डिजिटल जमाने में अगर आपके पास स्किल है तो समझ लीजिए आपके पास कमाने का जरिया भी है, लेकिन दिक्कत तब आती है जब लोग सोचते हैं कि स्किल सीखने में कौन पैसे खर्च करेगा , अगर आप लोग भी यह सोचते हैं तो अपनी सोच बदल लीजिए|

आज की इस पोस्ट में मैं आप लोग को बताने वाला हूं कि घर बैठे स्किल कैसे सीख सकते हैं फ्री में और आप कौन-कौन सी स्केल फ्री में सीख सकते हैं, और कहां से सीख सकते हैं यह सब आज की इस पोस्ट में बताया जाएगा आप लोग स्किल का उपयोग करके अपनी लाइफ कैसे बदल सकते हैं|


आज के पोस्ट का ओवरव्यू (OVERVIEW)

SKILL क्या हैं ?

स्किल सीखना क्यों जरूरी है ? 

फ्री में स्किल सीखने के प्लेटफॉर्म ? 

कौन-कौन सी स्किल सीख सकते हैं ?

सीखने का सही तरीका क्या है ?

स्किल सीखने के बाद क्या करें ?


चलिए अब इसे एक-एक करके विस्तार से समझते हैं|


Skills क्या हैं ? 

आज के हमारे इस दुनिया में सिर्फ पढ़ाई काफी नहीं है, आपको कुछ ऐसा आना चाहिए जो आपको दूसरों से अलग बनाएं - उसे ही स्किल कहते हैं|

Skill - स्किल का मतलब यह है कि जो काम आप लोग अच्छे से करते हो | 

जैसे - कोई बढ़िया से एडिट करता है , कोई बढ़िया डिजाइन बनाता है कोई अच्छे से बोलने को जानता हो |इसे ही स्किल कहते हैं|

और स्किल भी दो तरह का होता है|

Soft Skill

Hard Skill 

 Hard Skill यानी कि जैसे वीडियो एडिटिंग कोडिंग डजाइनिंग जो आप लोग सिखते हैं य सॉफ्ट स्किल है|

Soft Skill जैसे बात करने का सही तरीका ,समय का सही इस्तेमाल, सबसे मिलकर रहना यह सॉफ्ट स्किल कहलाता है?


क्यों स्किल सिखाना जरूरी है ?

स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई जरूरी है लेकिन इससे काम नहीं चलेगा आपके पास कुछ एक्स्ट्रा स्किल होना चाहिए सिर्फ डिग्री से नहीं चलेगा कुछ एक्स्ट्रा आना चाहिए जैसे वीडियो एडिटिंग ग्राफिक डिजाइनिंग कोडिंग, डिजिटल मार्केटिंग और भी कई सारे स्केल है जो आपको आनी चाहिए तभी आप लोग दूसरों से आगे हो पाएंगे|

सिर्फ एक स्किल आपको एक नौकरी दिला सकती है खुद का काम शुरू करने का कॉन्फिडेंस दे सकती है और पैसे कमाने के कई सारे रास्ते भी खोल सकती हैं|

Pi-Coin-Sell-Kaise-Kare.

फ्री में स्किल सीखने के टॉप प्लेटफार्म ?

स्किल सीखने के कई सारे प्लेटफार्म है लेकिन मैं आप लोगों को कुछ टॉप और फ्री के प्लेटफार्म बता रहा हूं जिससे आप लोग स्किल काफी आसानी से सीख सकते हैं|

(A). YouTube - ज्ञान का महासागर 


आप चाहे तो यूट्यूब पर लगभग हर स्किल का कोर्स फ्री में पा सकते हैं

केवल आपको करना क्या है सर्च करना है How to learn video editing. या फिर फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे आपको जो कुछ भी सीखना है आप लोग यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं उसके बाद आप को हजारों  वीडियो मिल जाएगी जिससे आप लोग फ्री में पढ़ सकते हैं|

मैं आप लोगों को कुछ यहां पर चैनल के नाम भी बता दे रहा हूं जहां पर जाकर क्या आप लोग पढ़ सकते हैं|

Top Youtube Channel Names.

• Apna College ( Tech & Coding )

• learnTube by saheli ( Freelancing & Work From Home )

• WsCube Tech ( Digital Skills in Hindi )

• Hitesh Chaudhary ( Web Development )


(B). Coursera & edx ( फ्री कोर्स + सर्टिफिकट ऑप्शन )

यह सब इंटरनेशनल प्लेटफार्म है जहां दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी 
जैसे :- Harvard , Stanford फ्री कोर्स ऑफर करती हैं और हां सर्टिफिकेट के लिए कुछ चार्ज लग सकता है लेकिन कोर्स बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आप लोग |

सर्च करें:- "Audit this course" या "Full course without certificate" फिर आप लोग के सामने पूरा कोर्स आ जाएगा आप लोगों से फ्री में देख सकते हैं|

(C) Google Digital garage 

गूगल का ही एक फ्री प्लेटफार्म है जहां आप लोग कोडिंग डिजिटल मार्केटिंग career Development इन सभी जैसे कोर्स सीख सकते हैं| 

Website:-- Click here

(D) Skill India digital ( सरकारी योजना )

एक है भारत सरकार का स्किल इंडिया प्रोजेक्ट है जो की स्किल डेवलपमेंट के लिए बहुत जबरदस्त है, इसमें आप लोग को कई इंडस्ट्री से जुड़ी कोर्स भी फ्री में देखने को मिलती है| 


कौन-कौन सी स्किल सीख सकते हैं ?

यहां कुछ हाई डिमांडिंग स्किल है जो कि आप लोग घर बैठे फ्री में सीख सकते हैं|


1. Video Editing

Career option:- Youtube, freelancer  

कमाई :- 5000 से 50000 महीना|

2. ग्राफिक डिजइनिंग

Career option:- Freelancer, company job

 कमाई :- 8000 - 60000 महीना|

3. वेब डवलपमेंट 

 Career option:- Developer, freelance

 Salary - 10000 - 1 lakhs months 

4. ब्लॉगिंग 

Career option:- खुद की वेबसाइट से 

Salary:- 5000 - 1 Lakhs + 

5. डिजिटल मार्केटिंग

Career option:- job , Freelancing, agency 

Salary:-- 15,000 - 1 Lakhs + 

6. Content Writing.

Career option:- Freelancer, Blogger 

Salary:- ₹5 - 10 : 1 Word पर 

सीखने का सही तरीका क्या है ?

Step 1. आप एक स्किल चुने जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो|

Step 2. आपने जो स्कूल चुना है उस स्किल से जुड़े सभी टॉप युटुब चैनल और वेबसाइट को फॉलो करें|

Step 3. प्रतिदिन आप एक से दो घंटा स्किल सीखने में लगाना है|

Step 4. जो सीखा है उसे प्रेक्टिस करो प्रेक्टिस करना जरूरी है|

Step 5. एक फ्री प्रोजेक्ट बना फिर अपने स्किल को पब्लिश करो पब्लिक को दिखाओ fiverr, behance , youtube इन सभी का सहारा ले सकते हैं|

स्किल सीखने के बाद क्या करें ?

जब आप लोग पूरा स्किल सीख लेंगे उसके बाद आपके लिए यहां पर कुछ Options है| 

Freelancing Website पर काम शुरू करें ( Fiverr , Upwork , Freelancer )

अपना खुद का यूट्यूब चैनल या ब्लॉग शुरू करें ,आप खुद भी दूसरों को सिखा सकते हैं|

स्टूडेंट को ट्यूशन देना शुरू करें- जैसे कि ग्राफिक डिजाइनिंग कोडिंग आपको जो स्किल आता हो| 

Job के लिए अप्लाई करें- स्किल बेस्ड कंपनियां ( सर्टिफिकेट + प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो से काम आसान हो जाता है )

 BONUS TIPS

Consistency ही Success की चाभी हैं|

• थोड़ा सीखो लेकिन रोज सीखो |

• किसी एक स्किल पर फोकस रखो|

• और याद रखना रिजल्ट एक दिन में नहीं आएगा लेकिन आएगा जरूर|

निष्कर्ष 

घर बैठे स्किल सीखना इतना आसान हो गया है , लेकिन पहले आसान नहीं था बस इंटरनेट कनेक्शन और थोड़ा सा Brain चाहिए , अगर आप लोग सच में अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं| तो आज ही एक नया और अच्छा सा स्किल सुनिए और उसे सीखने पर ध्यान लगाइए, क्या पता यही है की स्किल आपकी जिंदगी ही बदल दे|

Share 

अगर आप लोग को हमारा यहां आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा और ऐसे ही और मजेदार पोस्ट देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाकर के आप लोग देख सकते हैं|




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ