व्हाट्सएप का न्यू अपडेट क्या है ?
सोचिए अगर आप किसी से भी चैट कर सकते हैं वह भी बिना नंबर मांगे तो कैसा लगेगा अब व्हाट्सएप ने 2025 में कुछ ऐसा ही अपडेट ला रहा है कि आप किसी के बिना नंबर से उसे चैट कर सकते हैं , अब व्हाट्सएप कुछ ऐसा ही अपडेट ला रहा है जिससे सीधा आप यूजर नेम से चैट कर पाएगे | तो अब बात होगी सीधा यूजर नाम से बिना फोन नंबर मांगे|
चलिए जानते हैं इस नए अपडेट के बारे में पूरा स्टेप बाय स्टेप और आसान तरीके से|
व्हाट्सएप के न्यू अपडेट में क्या खास है ?
2025 में व्हाट्सएप ने अपना एक नया फीचर लॉन्च किया है|
" Username System "
अगर एक व्हाट्सएप यूजर को अपना एक यूनिक और नया यूजर नेम मिलेगा , जैसे Instagram , Facebook पर मिलता है|
इससे सबसे बड़ा फायदा क्या होगा ?
• बिना नंबर शेयर किया आप चैट कर सकते हैं सिर्फ यूजर नेम से |
• इसमें प्राइवेसी भी बनी रहेगी|
• Scam और Scammers के Calls से बचाव रहेगा|
• प्रोफेशनल कोई काम है में भी आपको अपना नंबर देना नहीं पड़ेगा सिर्फ यूजर नेम से हो जाएगा
WhatsApp ने 2025 में इस फीचर्स को लॉन्च करना शुरू कर दिया है कितने यूजर्स को तो मिल भी गया है और कितने को भी नहीं मिला है धीरे-धीरे उनको भी यह अपडेट उपलब्ध हो जाएगा|
• चलिए अब आपको बताते हैं कि आप लोग बिना नंबर के चैट कैसे कर सकते हैं|
बिना नंबर के WhatsApp पर चैट कैसे करें|
अगर आप लोग भी बिना नंबर के चैट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को जैसे बताया गया है वैसे फॉलो करें|
1. अपने WhatsApp को Latest वर्जन में अपडेट करें|
सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को जाकर के अपडेट कर ले | गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाकर आप लोग Latest वर्जन इंस्टॉल कर लीजिएगा , बिना व्हाट्सएप को अपडेट किया आपका फोन में यूजर नेम वाला फीचर्स नहीं दिखेगा|
2. अपना यूजर नेम सेट करें|
• अपने मोबाइल फोन में WhatsApp ओपन करें|
• उसके बाद Setting पर क्लिक करें फिर जाकर के Profile पर उसके बाद Username दिखेगा उसे पर क्लिक करें|
• अपना एक यूनिक और अच्छा सा यूजर नेम चुने अपने हिसाब से |
जैसे:- @aboutanup , @anupguru या @anupstories
• और ध्यान रहे आपका यूजर नेम छोटा अच्छा याद करने लायक होना चाहिए|
ध्यान दें :- यूजर नेम एक बार सेट करने के बाद बार-बार बदल नहीं सकती इसलिए सोच समझ कर बदले अच्छा सा यूजर नेम सेट करें हो सके तो आगे अपडेट आ सकता है यूजर नेम चेंज करने का|
अब बात करते हैं दूसरों लोगों से बिना नंबर के चैटिंग कैसे करें नीचे यह भी बताया गया है ध्यान से पढ़|
दूसरे व्यक्ति से बिना नंबर के चैट कैसे करें ?
• सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें |
• उसके बाद WhatsApp के सर्च बार में @username सर्च करें उसके बाद सामने आपकी प्रोफाइल आ जाएगी |
• इसके बाद आप आप लोग चैटिंग शुरू कर सकते हैं वह भी बिना फोन नंबर के |
आप लोग यूजर नेम सेट करते समय किन - किन बातों का ध्यान रखना है यह अभी जानना जरूरी है|
Username सेट करते समय किन बातों का ध्यान रखें|
• यूजर नेम छोटा और अच्छा देखने में लगे|
• कोई भी पर्सनल इनफॉरमेशन यूजरनेम में ना डालें जैसे जन्मतिथि पूरा फोन नंबर यूजर नेम में यह सब ना डालें |
• यूनिक सबसे अलग नाम चुने जो पहले से किसी ने ना रखा हो |
• एक बार रिजल्ट सेट करने के बाद आप लोगों से सेटिंग में जाकर कंट्रोल भी कर सकते हैं जैसे कौन देख सकता है और कौन नहीं |
व्हाट्सएप यूजरनेम के क्या-क्या फायदे हैं यह अभी जानना जरूरी है|
WhatsApp यूजरनेम फीचर्स के फायदे|
1. बिना नंबर शेयर किए चैटिंग कर पाएंगे |
अब आप लोग को यूजर नेम का अपडेट आने के बाद किसी को नंबर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी सीधा यूजर नेम बता देंगे तो काम हो जाएगा |
2. प्राइवेसी |
आपका फोन नंबर सेव रहेगा इसे आप लोग को फेक कॉल और बेकार मैसेज से भी बचेंगे|
3. पर्सनल Branding.
आप अपना एक खुद का पर्सनल ब्रांड बना सकते हैं जैसे:-
@anupblogs @Techguru2025
जो कि आपकी पहचान बनेगा|
4. Easy To Share.
तब आप अपना यूजर नेम कहीं पर भी आराम से शेयर कर पाएंगे सोशल मीडिया पर भी|
Bonus Tips जल्दी यूजर नेम बुक कर लो|
जैसे WhatsApp का न्यू अपडेट आ जाए तो आप लोग जल्दी से अपना एक यूनिक और अच्छा सा यूजर नेम बना ले क्योंकि अगर वह यूजर नेम किसी और ने बना लिया तब आप उस यूजर नेम को नहीं बना पाएंगे इसलिए जल्दी से यूनीक यूजर नेम बना लीजिएगा|
और छोटा और प्रोफेशनल नाम चुने |
निष्कर्ष
WhatsApp का 2025 का नया अपडेट एकदम धमाकेदार होने वाला है क्योंकि आप लोग इसमें बिना किसी का नंबर लिए सिर्फ यूजर नेम से ही उसे चैट कर सकते हैं|
और तो और इससे आपकी प्राइवेसी भी मजबूत होगी जैसे आपका नंबर सबके पास नहीं रहेगा और आप लोग को चैटिंग करने का अनुभव भी बढ़ जाएगा किसी भी अनजान आदमी से |
अगर आप लोगों ने अभी तक व्हाट्सएप को अपडेट नहीं किया जल्दी से अपडेट करके देखिए कि आप में भी वाला फीचर आया है कि नहीं पर आया है तब तो बढ़िया है नहीं आया तो इंतजार कीजिए बहुत जल्दी आ जाएगा|
अरे यूजर नेम अपना सोच समझ कर सुनेगा क्योंकि यही आपकी नई पहचान बनेगी WhatsApp पर|
FAQ:-------
1. क्या पुराने यूजर्स कोभी यूजरनेम वाला अपडेट मिलगा ?
हां, बिल्कुल नए और पुराने दोनों यूजर्स को यूजर नेम सेट करने का ऑप्शन बहुत जल्दी दिया जाएगा |
2. क्या यूजर नेम से कॉल कर सकते हैं?
हां, आप लोग यूजर नेम से चैट कर कर कॉल और चैट दोनों कर सकते हैं वह वी ना उसके फोन नंबर के|
3. क्या यूजर नेम पब्लिक होगा?
नहीं, आप लोग अपनी सेटिंग में से यह कर सकते हैं कि आपका यजर नेम किसको दिखानाहै और सच में लाना है कि नहीं|
0 टिप्पणियाँ
अगर आपको कुछ पूछना है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं